रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस की सतर्कता ने कई बेजुबान मवेशियों की जान बचा ली। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को रस्सी से बांधकर क्रूरता पूर्वक बुचड़खाने ले जाया जा रहा था। लेकिन पुसौर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन को पकड़ लिया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है।
घटना बीती रात करीब 3:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, पुसौर थाना पुलिस टीम नियमित पेट्रोलिंग पर थी। जब टीम नावापारा चौक के पास पहुंची, तभी पुसौर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक सफेद रंग की पिकअप ने उनका ध्यान खींचा। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम ने पीछा किया और ग्राम बासनपाली चौक के पास पिकअप को रोकने में कामयाब रही। हालांकि, चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रस्सियों से बांधे हुए मवेशी मिले, जिन्हें बुचड़खाने ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके पर ही मवेशियों को मुक्त कराया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फरार आरोपी की पहचान अशदरजा, निवासी बस्ती खटकुरबहाल, जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना न केवल पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है बल्कि यह भी बताती है कि किस तरह मवेशियों की तस्करी के लिए लगातार नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। फिलहाल पुसौर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
