कोरबा, 10 सितंबर 2025:
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की 13वीं बटालियन में पदस्थ एक जवान ने अपनी ही सेवा रायफल से दो रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में उसकी 17 वर्षीय साली और पत्नी का चाचा शामिल है।
यह वारदात सुबह करीब 11:30 बजे हरदीबाजार थाना क्षेत्र के छिंदपुर गाँव में हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी कांस्टेबल शेषराम बिंझवार, जो कि मदवारानी में पदस्थ था, मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय के कोरबा प्रवास के मद्देनज़र जिले में ड्यूटी पर तैनात था। लेकिन वह ड्यूटी पर न पहुँचकर सीधे छिंदपुर गाँव चला गया और वहाँ गोलीबारी कर दी।
पुलिस ने बताया कि शेषराम ने अपनी INSAS असॉल्ट राइफल से तीन फायर किए। इसमें उसकी 17 वर्षीय साली मंदसा बिंझवार और 35 वर्षीय राजेश बिंझवार (पत्नी का चाचा) की मौके पर ही मौत हो गई।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी को मौके पर पहुँचकर गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जाँच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, हालांकि विवाद की असली वजहों का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
घटना के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने भिलाईबाजार–उमेंदीहाट मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।
इसी बीच, मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय भी बुधवार को कोरबा में ही थे, जहाँ उन्होंने केंद्रीय क्षेत्रीय आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। हालांकि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों को मामले की गंभीरता से जाँच करने और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने के निर्देश दिए।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि इसने एक परिवार की खुशियाँ भी पल भर में छीन लीं। गाँव के लोग अब भी सदमे में हैं और पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद है।
