रायपुर, 9 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी इस वर्ष भी पूरे उत्साह और भव्यता के साथ निकाली गई। 8 सितंबर की देर रात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम के स्वागत मंच पर पहुंचे और झांकियों का अभिनंदन किया। उन्होंने इस अवसर पर विघ्नहर्ता गणेश से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि “रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा का प्रतीक है। यहां की आस्था और उमंग हमेशा यादगार रहती है।”
इस बार झांकियों में जहां विविध पौराणिक प्रसंग जीवंत हुए, वहीं ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान की झलक ने आधुनिक भारत की शक्ति और गौरव को दर्शाया। रायपुर की गलियों में बप्पा का छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान दृश्य भी श्रद्धालुओं को खूब भाया।
गणेश विसर्जन यात्रा शारदा चौक से शुरू होकर तेलघानी नाका, राठौर चौक, तात्यापारा और जयस्तंभ चौक से गुजरते हुए महादेव घाट तक पहुंची। हर मोड़ पर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग घंटों तक खड़े रहकर झांकियों का आनंद लेते रहे।
इस ऐतिहासिक यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री श्री खुशवंत साहेब, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा और नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे भी शामिल हुए। शहरवासियों के साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस भव्य परंपरा को देखने राजधानी पहुंचे।
