अमेरिका में हरियाणा के जिंद का बेटा गोली मारकर हत्या, सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने से रोका था व्यक्ति

हरियाणा के जिंद जिले के बराह कलां गांव का 26 वर्षीय कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कपिल वहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान जब उसने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने से रोका, तो उस शख्स ने गुस्से में आकर मौके पर ही गोली चला दी।

गांव के सरपंच सुरेश कुमार गौतम ने बताया कि कपिल इकलौता बेटा था और एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता था। वह करीब ढाई साल पहले 2022 में “डंकी रूट” से अमेरिका गया था। पनामा के जंगलों और मैक्सिको बॉर्डर की दीवार पार करते हुए उसने यह खतरनाक सफर तय किया था। इस दौरान परिवार ने करीब 45 लाख रुपये खर्च किए थे। पहले कपिल को पकड़ा भी गया था लेकिन कानूनी प्रक्रिया के बाद वह वहीं बस गया।

कपिल की मौत की खबर अमेरिका में रहने वाले एक रिश्तेदार ने परिवार को दी। कपिल की दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार और गांव सदमे में है।

गांव के सरपंच ने कहा, “पूरा गांव परिवार के साथ खड़ा है, लेकिन इस दुख की घड़ी में उनका टूटना स्वाभाविक है। परिवार की योजना है कि वे डिप्टी कमिश्नर से मिलकर सरकार से कपिल का शव भारत लाने की मांग करेंगे।”

गांव में गमगीन माहौल है। लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि कपिल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द स्वदेश लाया जाए, ताकि परिजन उसका अंतिम संस्कार कर सकें।