जमुई। बिहार के जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम अवैध देशी शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने भीषण हमला कर दिया। इस हमले में महिला एसआई उर्मिला कुमारी समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर ग्रामीणों से दया की गुहार लगा रहे थे, लेकिन भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीटा।
घटना कैसे हुई?
सूत्रों के अनुसार, बरहट थाना पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कदुआतरी गांव में अवैध देशी शराब का निर्माण हो रहा है। इसी सूचना पर पुलिस टीम गांव में छापेमारी करने पहुंची। पहले एक घर में कार्रवाई के बाद जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी, पूरा गांव इकट्ठा हो गया और पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा।
पीटे गए पुलिसकर्मी
गुस्साए ग्रामीणों ने सबसे पहले चौकीदार सुदामा पासवान की पिटाई की और इसके बाद महिला एसआई उर्मिला कुमारी, पीएसआई शुभम झा और सिपाही चंदन कुमार को भी नहीं छोड़ा। ग्रामीणों ने न केवल उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बल्कि अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।

डीएसपी ने कही सख्त कार्रवाई की बात
घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले पर जमुई डीएसपी सतीश सुमन ने कहा, “अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस पर इस तरह का हमला बेहद निंदनीय है। हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”
इलाके में सक्रिय शराब माफिया का खुलासा
इस घटना ने यह भी साफ कर दिया है कि इलाके में अवैध शराब माफिया कितने सक्रिय हैं और किस तरह ग्रामीणों को अपने पक्ष में कर पुलिस के खिलाफ भड़का देते हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
