गौरेला में बलात्कार का आरोपी कोर्ट परिसर से फरार, पुलिस की लापरवाही से मचा हड़कंप

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से एक बड़ी चूक सामने आई है। बलात्कार के मामले में गिरफ्तार आरोपी गुलशन मांझी रविवार को पेंड्रारोड व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे हुआ फरार?
शनिवार को पुलिस ने गुलशन मांझी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ बीएस की धारा 64 के तहत अपराध दर्ज किया गया। रविवार को पेशी के लिए उसे कोर्ट लाया गया था। इसी दौरान उसने मौका पाकर पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और करीब 6 फीट ऊंची दीवार फांदकर कोर्ट परिसर से भाग निकला।

पुलिस की आंखों के सामने से छूटा आरोपी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने तेज़ी से दीवार पार की और देखते-देखते आंखों से ओझल हो गया। पुलिसकर्मियों और कोर्ट परिसर में मौजूद गार्ड ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

लापरवाही पर उठे सवाल
गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी को पेशी पर लाने के लिए सिर्फ दो पुलिसकर्मी ही तैनात थे। ऐसे में आरोपी का इतनी आसानी से भाग जाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल, आरोपी की तलाश में गौरेला पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।

पुलिस की किरकिरी
कोर्ट परिसर से बलात्कार का आरोपी भाग जाना पुलिस के लिए बड़ी बदनामी की वजह बना है। स्थानीय लोग भी इसे पुलिस की गंभीर लापरवाही मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *