मॉस्को। यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूस के भीषण ड्रोन और मिसाइल हमले का शिकार बनी। रविवार को हुए इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में एक साल की मासूम बच्ची भी शामिल है, जिसे मलबे से निकालने के बाद बचाया नहीं जा सका। यह जानकारी कीव नगर प्रशासन के प्रमुख तिमूर त्काचेंको ने दी।
हमले के दौरान कीव के केंद्र में स्थित कैबिनेट ऑफ मिनिस्टर्स की इमारत से धुएं के गुबार उठते देखे गए। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत पर सीधा हमला हुआ या किसी नजदीकी धमाके से नुकसान पहुंचा। अगर यह सीधा हमला साबित होता है, तो रूस द्वारा सरकारी इमारतों को निशाना बनाने की दिशा में यह बड़ी वृद्धि मानी जाएगी।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले दो हफ्तों के भीतर रूस ने दूसरी बार राजधानी पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। शांति वार्ता की उम्मीदें लगातार धूमिल हो रही हैं।
यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, शनिवार रात रूस ने 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं। कुल मिलाकर वायुसेना ने 818 हवाई लक्ष्यों का पता लगाया और उन्हें ट्रैक किया। वायुसेना ने टेलीग्राम पर इसकी पुष्टि की।
इस बीच, यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई में रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में स्थित द्रुज़्बा तेल पाइपलाइन पर हमला किया। यह पाइपलाइन रूस से होकर हंगरी और स्लोवाकिया को तेल की आपूर्ति करती है। यूक्रेन की ड्रोन फोर्स के कमांडर रॉबर्ट ब्रॉवडी ने दावा किया कि पाइपलाइन पर “व्यापक आगजनी क्षति” पहुंचाई गई है।
रविवार का यह हमला एक बार फिर दर्शाता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की बजाय और अधिक खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है। कीव में आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और हर हमले के साथ वहां का माहौल और भयावह होता जा रहा है।
