दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर विधायक अरूण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल की पहल पर शहर के जरुरतमंद गरीबो को भोजन के लिए आनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। रविवार को विधायक व महापौर ने एमआईसी सदस्यों के साथ मिलकर राशन के पैकेट का वितरण किया गया। 27 वार्डों के 750 गरीब परिवारों को राशन प्रदान किया गया।
नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के राजीव नगर, मठपारा, गया नगर, बैगा पारा, तकिया पारा, गिरधारी नगर, गजानन्द मंदिर आर्य नगर, सिकोला बस्ती पहुंचकर आज रविवार को विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा संबंधित एमआईसी प्रभारियों और वार्ड पार्षदों के साथ चिन्हित गरीब परिवार के हितग्राहियों को राशन अनाज आदि सामान का पैकेट वितरण किया गया ।
आपको बता दें कि निगम सीमा क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान प्रभावित परिवारों के हितग्राहियों को निगम प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री में 5 किलो चावल 1 किलो आटा आधा किलो चना आधा किलो खाद्य तेल हल्दी मिर्च मसाला व एक नहाने का साबुन पैकेट बनाकर बांटा जा रहा है । वितरण के दौरान विधायक वोरा के साथ एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, शंकर सिंग ठाकुर, अजित वैध, कमल देवांगन, खिलावन मटियारा, व अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे।