कोरोना संक्रमण रोकने गायत्री परिवार ने किया ग्राम पिसेगांव में नि:शुल्क मास्क वितरण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गायत्री परिवार की शाखा सृजनशील युवा मंडल द्वारा ग्राम पिसेगांव में लगभग दो हजार मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। सृजनशील युवा मंडल ने अपने मासिक बैठक फोन कांफ्रेंस के माध्यम से की गई। जिसमें यह पता चला कि ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की कमी है, जिससे लोग बिना मास्क लगाए ही घर के बाहर निकल रहे हैं। जिस पर यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में मास्क का वितरण किया जाना चाहिए । जिसके तहत मास्क निर्माण के लिए सृजनशील युवा मंडल व महिला मंडल पिसेगांव ,कुथरेल के सदस्यों के द्वारा स्वेक्षानुदान दिया गया। उस राशि से पच्चीस सौ मास्क तैयार किया गया। जिसके बाद युवा मंडल के द्वारा सोसल मीडिया में  प्रसारित किया गया। जिसे देखकर अन्य लोगों ने भी मास्क बनाने हेतु राशि का सहयोग प्रदान किया  व लगातार सहयोग प्रदान कर रहे है । मास्क तैयार करने में महिला मंडल के बहनों एवं मधुबन परिवार पुलगांव द्वारा निशुल्क सिलाई कर रहे हैं। दो हजार तैयार मास्क को आज 5 अप्रैल को ग्राम पिसेगांव में युवा मंडल द्वारा वितरित किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रेमलाल देशमुख द्वारा दी गई है।