दुर्ग: औरी गाँव में नदी हादसा, SDRF ने एक बुजुर्ग का शव निकाला, तीसरे की तलाश जारी

दुर्ग, 05 सितम्बर 2025।
जिला दुर्ग के भिलाई-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औरी में नदी हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नदी में तीन लोगों के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ (SDRF) दुर्ग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, कल हादसे के दौरान एक व्यक्ति को जीवित निकाल लिया गया था और उसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। वहीं, आज सुबह लगभग 5 बजे से SDRF की टीम नदी में डीप डाइविंग कर बाकी दोनों व्यक्तियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान 65 वर्षीय भगवती ठाकुर पिता दीनदयाल ठाकुर, निवासी ग्राम औरी, का शव बरामद हुआ।

लगातार जारी है तलाश

हादसे में लापता तीसरे व्यक्ति की तलाश एसडीआरएफ के गोताखोर लगातार कर रहे हैं। नदी का प्रवाह और गहराई होने के कारण रेस्क्यू टीम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन टीम पूरी मजबूती से खोजबीन में जुटी हुई है।

प्रशासन की तत्परता

जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्रीमान नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर SDRF की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने बरामद शव को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

मानवीय पहलू

ग्राम औरी के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने SDRF टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि लापता तीसरे व्यक्ति को भी जल्द खोज लिया जाएगा।