रक्षक ग्रुप ने किए सेवा के 10 दिन पूरे, जरुरतमंदों को मुहैय्या करा रहे भोजन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । व्हाट्सअप ग्रुप “रक्षक” द्वारा लॉक डाउन में जरूरतमंदों की सेवा करने के 10 दिन पूरे कर लिए हैं। 10 वें दिन जरुरतमंद लोगों में लगभग 350 पैकेट वितरण किया गया। ग्रुप के कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भोजन के पैकेट का वितरण कर रहे हैं।

ग्रुप एडमिन अज़हर जमील ने बताया कि आज रविवार को नई गंज मंडी, नवीन प्रसूति वार्ड जिला अस्पताल, मिलपारा, उड़िया बस्ती, पुराना बस स्टैंड, क्षेत्र में भोजन का वितरण किया। वहीं भिलाई में शादाब संस्था द्वारा वितरण किया गया।कोतवाली के पेट्रोलिंग के माध्यम से यह वितरण का कार्य किया जा रहा है।
आज ग्रुप द्वारा 2 परिवार को 10 दिन का राशन भी दिया गया। किशोर चौरड़िया ने इस हेतु राशि प्रदान की थी। ग्रुप के फ़ज़ल फारुखी, राजेश सराफ, अजय गुप्ता, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, किशोर चौरड़िया, आनंद बोथरा, अंसार, अफ़ज़ल, आबिद, गोलू चौहान, फिरोज़ खोखर, सुनील भाई, राधे,  सूरज मोटवानी, असलम कुरेशी आदि के सहयोग से हम लगातार 10 वें दिन अपने मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन में सफल रहे।