जेएसडब्ल्यू स्टील रायगढ़ संयंत्र में दर्दनाक हादसा, रिवर्स कर रहे भारी वाहन की चपेट में आने से डिप्टी मैनेजर की मौत

रायगढ़, 04 सितम्बर 2025।
रायगढ़ जिले के नाहरपाली गांव स्थित जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के संयंत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। संयंत्र के सिंटर प्लांट सेक्शन (जहां लौह अयस्क आधारित सामग्री का प्रसंस्करण व एकत्रीकरण होता है) के यार्ड में डिप्टी मैनेजर रवीन्द्र दांसेना (43) की मौत हो गई। वे रायगढ़ जिले के तारापुर के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दांसेना यार्ड में खड़े होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। उसी दौरान पीछे की ओर आ रहा एक भारी वाहन उनसे टकरा गया। वाहन चालक ने संभवतः उन्हें नहीं देखा और दांसेना भी फोन पर व्यस्त होने के कारण वाहन की गतिविधि पर ध्यान नहीं दे पाए।

हादसे के तुरंत बाद घायल दांसेना को जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

खरसिया के एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि दुर्घटना के बाद संयंत्र के उस हिस्से को जांच के लिए सील कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी कंपनी अधिकारियों से मिली है, लेकिन वास्तविक स्थिति का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा।

फिलहाल भूपदेवपुर थाना पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। संयंत्र में हुए इस हादसे से सहकर्मी और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।