बलौदाबाजार-भाटापारा को मिला सिंचाई सौगात: दो परियोजनाओं के लिए 6.78 करोड़ की स्वीकृति

सितंबर 04, 2025 बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों की सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जल संसाधन विभाग ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की दो प्रमुख सिंचाई योजनाओं के लिए कुल 6 करोड़ 78 लाख 16 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इस स्वीकृति से न केवल सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त होगी, बल्कि हजारों किसानों की खेती पर सीधा असर पड़ेगा।

किन कार्यों के लिए मिली राशि?

  • कोटानाला व्यपवर्तन नहर लाईनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य
    विकासखण्ड बलौदाबाजार में स्थित इस योजना के लिए 3 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। नहर की मरम्मत और मजबूती से पानी का रिसाव रुकेगा और खेतों तक सिंचाई सुचारू रूप से पहुंच सकेगी।
  • मल्लीन नाला पर घुलघुल स्टापडेम निर्माण
    इस परियोजना के लिए 3 करोड़ 44 लाख 96 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। स्टापडेम बनने से जल संग्रहण क्षमता बढ़ेगी और आसपास के किसानों को वर्षभर सिंचाई का स्थायी साधन मिलेगा।

किसानों को होगा फायदा

स्थानीय किसानों का कहना है कि बरसों से नहर की टूट-फूट और पानी की कमी से खेती प्रभावित हो रही थी। अब सरकार द्वारा जारी स्वीकृति से उम्मीद है कि खेतों में समय पर पानी पहुंचेगा। घुलघुल स्टापडेम बनने से आस-पास के गांवों में फसल चक्र बेहतर होगा और किसान रबी फसल की ओर भी बढ़ सकेंगे।

प्रशासनिक स्वीकृति जारी

जल संसाधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन से मुख्य अभियंता, महानदी-गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को इन कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

उम्मीदों की नई किरण

ग्रामीणों और किसानों के बीच इस घोषणा से नई ऊर्जा दिख रही है। किसान रामलाल साहू ने कहा—

“नहर की मरम्मत और स्टापडेम बनने से हमारी खेती को बहुत राहत मिलेगी। अब धान के साथ-साथ सब्जी और अन्य फसलें भी बोने का साहस मिलेगा।”