गणेश विसर्जन की झांकी में दर्दनाक हादसा: जशपुर में तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक

जशपुर, 3 सितम्बर 2025।
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड गांव में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान मंगलवार देर शाम एक भीषण हादसा घटित हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। त्यौहार की उमंग और भक्ति से भरे माहौल में अचानक हुआ यह हादसा पूरे इलाके को शोक और मातम में बदल गया।

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, संवेदनाएँ प्रकट

घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा—
“इस हृदयविदारक घटना से मैं बेहद व्यथित हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस दुःख की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है।”

तुरंत चिकित्सा और मदद के निर्देश

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से घायलों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घायल को इलाज में किसी प्रकार की कमी न हो और हर जरूरतमंद को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जाए।

पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग

राज्य सरकार ने हादसे में दिवंगत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की मदद स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों से सतत संपर्क बनाए रखा जाए और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।

उत्सव से मातम में बदला माहौल

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गणेश उत्सव का माहौल था। सैकड़ों लोग झांकी देखने उमड़े थे। लेकिन जैसे ही हादसा हुआ, वहां चीख-पुकार मच गई और लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया।

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह घटना आने वाले वर्षों तक सभी को याद रहेगी। जहां एक ओर गणेशोत्सव के गीत और डोल-ढाक के स्वर गूंज रहे थे, वहीं दूसरी ओर अचानक मातम की चादर छा गई।