होम क्वारेंटीन का चस्पा नोटिस फाड़ा, किया दुर्व्यवहार, पुलिस ने दर्ज किया जुर्म

घर के दरवाज़े पर होम क्वॉरेंटीन का नोटिस चस्पा करना एक परिवार को नागवार गुजरा। परिवार की महिला सदस्य ने इसका विरोध करते हुए स्वस्थ्य अमले से न सिर्फ दुर्व्यवहार किया वरन नोटिस को भी फाड़ दिया। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर का है। यहां पुणे से शहर में आए परिवार को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला कोविड-19 का नोटिस चस्पा करने गया था। होम क्वारंटीन की नोटिस चस्पा करने पर प्रशासन की टीम के साथ इस परिवार द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। साथ ही चस्पा किए गए नोटिस को फाड़ दिया गया। अमला में डॉ अर्चना चौहान, अनीता नयन, एएनएम प्रीति तुमनिया, नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक खिलावन चंद्राकर शामिल थे। एसडीएम केएल वर्मा की रिपोर्ट पर महिला के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।