डेयरी उत्पादों के लिए रहे टेंशन फ्री, घर में ही बैठकर मंगवा सकते हैं 500 रुपये तक के डेयरी उत्पाद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉक डाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए डेयरी फेडरेशन ने एक बड़ा कदम उठाया है। डेयरी फेडरेशन अब दुग्ध उत्पादों की घर पहुंच सेवा प्रदान करेगा। इसके लिए 500 रुपये या अधिक की दुग्ध सामग्री का ऑर्डर देना होगा। इसमें दूध और दूध से संबंधित विभिन्न उत्पाद शामिल होंगे।

500 रुपये के पैकेट में टोंड दूध 2 लीटर, पनीर 400 ग्राम, 100 मिलीलीटर घी,  छेना रबड़ी 4 कप, छाछ 5 पैकेट, दही 400 ग्राम, डेहरी वाइटनर आएंगे। जो नागरिक यह पैकेज नहीं चाहते हैं वे अपनी आवश्यकता के मुताबिक इसी राशि में अपने जरूरत की दुग्ध सामग्री क्रय कर सकते हैं। रात को 10ः00 बजे तक ऑर्डर देने पर सुबह 8ः00 से 10ः00 के बीच सामान की आपूर्ति की जाएगी। सुबह 8ः00 से 10ः00 के बीच आर्डर मिलने पर शाम को 5ः00 से 7ः00 के बीच आपूर्ति की जाएगी। दूध और इससे संबंधित अन्य सामग्री की जरूरतों को देखते हुए डेरी फेडरेशन की यह महत्वपूर्ण पहल है। इससे लॉक डाउन के दौरान लोगों को बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही गुणवत्तापूर्ण सामग्री उचित कीमत में उन्हें उपलब्ध हो सकेगी।
इसके लिए 98277-26833 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी भी ली जा सकती है तथा सामग्री भी क्रय की जा सकती है।