लगातार पांचवें दिन ठप रही वैष्णो देवी यात्रा, बारिश से भूस्खलन; भक्तों की उम्मीदें बरकरार

कटरा, 30 अगस्त 2025।
मां वैष्णो देवी यात्रा शनिवार को भी लगातार पांचवें दिन ठप रही। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन से यात्रा मार्ग प्रभावित हो गया है। इस बीच देशभर से आए श्रद्धालु अभी भी कटरा में रुके हुए हैं और यात्रा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालु सरोज सिंह ने भावुकता व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने सोचा था कि माता के दर्शन हो जाएंगे, लेकिन अब तक नहीं हो पाए। फिर भी मैं उम्मीद नहीं छोड़ूंगा। जब तक दर्शन नहीं होते, मैं लौटूंगा नहीं।”

वहीं हरियाणा से पहुंचे रमेश शर्मा ने कहा, “मैं हर साल यहां आता हूं। इस बार कुछ पीड़ा जरूर है, लेकिन दर्शन के बिना वापस नहीं जाऊंगा। चाहे जितने दिन रुकना पड़े। मैं माता रानी से प्रार्थना करता हूं कि जिन लोगों ने जान गंवाई उन्हें अपने चरणों में स्थान मिले और घायलों को स्वास्थ्य लाभ।”

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 26 अगस्त को आधारकुंवारी के पास हुए भूस्खलन की जांच के लिए उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा समिति के अध्यक्ष होंगे, जिसमें जम्मू के मंडल आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल हैं। समिति को दो हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने भी शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भ्रामक दावा कर रही हैं कि खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद यात्रा जारी रखी गई। बोर्ड ने इन आरोपों को “झूठा और आधारहीन” बताते हुए स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

भारी बारिश और भूस्खलन की मार झेल रहे श्रद्धालुओं की निगाहें अब मौसम के सुधरने और मार्ग के फिर से खुलने पर टिकी हैं।