वन मंत्री केदार कश्यप ने मर्दापाल और बयानार को दी 1 करोड़ से अधिक की विकास सौगात

कोंडागांव, 30 अगस्त 2025।
कोंडागांव जिले के ग्रामीण अंचलों के लिए आज का दिन यादगार रहा। राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने मर्दापाल और बयानार क्षेत्र को एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और मंत्री से सीधे संवाद कर अपनी समस्याएँ भी साझा कीं।

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा व्यवस्था का उल्लेख करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत या नए भवनों का निर्माण प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही ग्रामीणों और पालकों से बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

📌 मर्दापाल क्षेत्र को मिले विकास कार्य:

  • उसलीपारा के पास 6 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण
  • हथकली में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अंतर्गत 5 लाख रुपये की लागत से आरसीसी पुलिया
  • प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मूलनार में 16 लाख रुपये से अहाता निर्माण
  • मटवाल में 6 लाख रुपये से आरसीसी पुलिया
  • प्राथमिक शाला गदन तरई में 16 लाख रुपये से अहाता निर्माण
  • ग्राम पंचायत पदनार में 6 लाख रुपये से पुलिया निर्माण

📌 बयानार क्षेत्र को मिली सौगात:

  • कोंगेरा में 6 लाख रुपये से पुलिया
  • मड़ागांव बावड़ी-चमाईपारा में 10.99 लाख रुपये से 2 आरसीसी स्लैब कल्वर्ट
  • चेमा में 5.49 लाख रुपये से स्पॉन पुलिया
  • तोड़म में 23.51 लाख रुपये से 5 बाजार शेड, सीसी कार्य एवं गार्बेज डिस्पोजल

इसके अलावा मंत्री श्री कश्यप ने मर्दापाल में मिनी स्टेडियम, पंचायत भवन के पास रंगमंच, विद्यालयों के लिए वाद्ययंत्र और पुल-पुलिया निर्माण कार्यों की घोषणा की। वहीं बयानार में माता गुड़ी निर्माण, गणेश मंदिर निर्माण के लिए 20 लाख की स्वीकृति, खेल मैदान समतलीकरण और समाजिक भवन निर्माण की भी घोषणा की।

ग्रामीणों ने इस मौके पर मंत्री श्री कश्यप का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन कार्यों से क्षेत्र की मूलभूत समस्याएँ काफी हद तक हल होंगी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोदा कश्यप, पूर्व विधायक श्री सेवकराम नेताम, जनपद सदस्य श्री रूद्रपताप, श्री मनोज जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।