दुर्ग, 29 अगस्त 2025।
युवाओं को रोजगार और कंपनियों को योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 09 एवं 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के लिए आवेदन और पंजीयन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल (www.erojgar.cg.gov.in) के माध्यम से शुरू हो चुकी है।
रोजगार मेले में हजारों रिक्त पद उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी जानकारी पोर्टल के स्टेट लेवल जॉब फेयर लिंक पर देखी जा सकती है। रिक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि की संभावना जताई गई है।
अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश
दुर्ग जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले से आवेदन किया है, उनकी सूची पोर्टल के डिस्ट्रिक्ट लॉगइन डैशबोर्ड पर दो श्रेणियों—कम्प्लीट प्रोफाइल और इनकम्प्लीट प्रोफाइल—में देखी जा सकती है। जिनका नाम इनकम्प्लीट प्रोफाइल सूची में है, वे अपनी जानकारी तुरंत पूर्ण करें। वहीं, कम्प्लीट प्रोफाइल वाले उम्मीदवार उपलब्ध रिक्तियों का चयन कर आवेदन को शीघ्र पूरा करें।
नियोक्ताओं के लिए अवसर
जिले के ऐसे सभी नियोजक जिनके प्रतिष्ठानों में 50 से अधिक रिक्त पद हैं और वे इस मेले के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना चाहते हैं, उन्हें भी अलग लिंक पर पंजीयन करना होगा। पंजीयन की विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।युवाओं के लिए सुनहरा मौका
दुर्ग के उप संचालक, रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने कहा—
“यह रोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। प्रदेशभर की नामी कंपनियां इसमें भाग लेंगी। अभ्यर्थी अपनी योग्यता और रुचि के अनुरूप पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।”
