दुर्ग, 29 अगस्त 2025।
जिले की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना नेवई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंदिरों में चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम यशवंत उपाध्याय उर्फ राजू (45 वर्ष), निवासी थाना वैशाली नगर बताया गया है।
ऐसे करता था चोरी
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी करने से पहले मंदिरों की रेकी करता था। घटना के दिन वह अपनी जूपीटर गाड़ी को मंदिर से कुछ दूरी पर खड़ा कर कपड़े बदल लेता और फिर पैदल मंदिर तक पहुंचता। चोरी के बाद वह लौटकर दोबारा कपड़े बदलकर सामान्य ढंग से निकल जाता ताकि सीसीटीवी कैमरों में पहचान न हो सके।
आरोपी सिर्फ नकद रकम चुराता और आभूषणों को छोड़ देता था। उसके पास से 1282 रुपये के सिक्के और जूपीटर वाहन बरामद किए गए हैं।
सीसीटीवी और त्रिनयन एप की अहम भूमिका
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया। लगातार फुटेज देखने और त्रिनयन एप से मिले इनपुट ने गिरफ्तारी में बड़ी भूमिका निभाई।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
यशवंत उपाध्याय वर्ष 2011-12 में मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। वहीं जेल में रहकर उसकी मुलाकात अन्य चोरों से हुई, जिसके बाद उसने मंदिरों में चोरी करना शुरू कर दिया। पूछताछ में उसने अब तक 10 अलग-अलग मंदिरों में चोरी करने की बात कबूल की है। इनमें थाना नेवई (02), सुपेला (03), पद्मनाभपुर (01), भिलाई भट्ठी (02) और भिलाई नगर (01) क्षेत्रों के मंदिर शामिल हैं।
पुलिस की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि जागरूक नागरिकों द्वारा लगाए गए अच्छे क्वालिटी के कैमरों से ही आरोपी तक पहुंचना संभव हुआ। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इसी तरह सहयोग करें ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके और घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
