कोरोना से जंग, दुर्ग पुलिस ने शुरू किया स्टे होम, स्टे हेल्थी, स्टे फिट का अभिनव प्रयोग

दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कोरोना वायरस संक्रमण से जनता को बचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हे घर में रहकर लॉक डाउन के नियमों का पूर्णता पालन करने की समझाइश दी जा रही है। जिससे इस महामारी के संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। लॉकडाउन के दौरान घर में सुरक्षित रहने के साथ स्वंय को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उपाय भी पुलिस द्वारा बताए जा रहे हैं।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इस अभिनव पहल की शुरुआत एसएसपी अजय यादव के मार्गदर्शन में एवं एएसपी शहर रोहित झा तथा सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में की गई है। इस मुहिम को स्टे होम स्टे हेल्दी स्टे फिट नाम दिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत आज 2 अप्रैल को थाना मोहन नगर क्षेत्र के स्थित कातुलबोर्ड के हर्षिल अपार्टमेंट से की गई। जिसमें घर पर ही रह कर कैसे शारीरिक कसरत की जा सकती है, और अपने आप को स्वस्थ्य बनाए रखा जा सकता है यह बताया गया। इसके तहत सोसायटी के निवासियों को उनकी बालकनी से ही जुम्बा एक्सरसाइज के विभिन्न तरीकों को बताया गया। एवं उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वह घर पर ही रहे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें केवल अति आवश्यक कार्य में शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में ही केवल एक व्यक्ति ही घर से निकले।
आज के कार्यक्रम में  प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक एवं थाना प्रभारी मोहन नगर अमलतास  साथ ही मुस्कान फाउंडेशन के प्रशिक्षक मनोज नामदेव एवं अध्यक्ष अजय मिश्रा भी उपस्थित थे। दुर्ग पुलिस द्वारा प्रतिदिन घर पर ही रह कर शारीरिक कसरत के माध्यम से स्वस्थ  कैसे रहा जा सकता है इसके लिए आप दुर्ग पुलिस के फेसबुक लिंक दुर्ग पुलिस के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।

You cannot copy content of this page