बस्तर में 30 नक्सलियों ने किया समर्पण, सरकार की पुनर्वास नीति से बदलेगा जीवन: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को कुल 30 नक्सलियों ने बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण किया। उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इन नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास योजना के तहत समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है।

शर्मा ने कहा, “यह छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों की बहादुरी और विकास कार्यों का परिणाम है। हम नक्सलियों से अपील करते हैं कि वे हिंसा और अपराध का रास्ता छोड़कर अपने जीवन को सुधारें।”

इससे पहले, 17 अगस्त को गरियाबंद पुलिस के प्रयासों से 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। उन पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने इसे “गरियाबंद पुलिस और प्रदेश के लिए अभूतपूर्व सफलता” बताया था।

इसी तरह जुलाई महीने में पाँच जिलों में चलाए गए अभियान के दौरान 66 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें कई महिला कैडर और वरिष्ठ सदस्य भी शामिल थे।

हालाँकि दूसरी तरफ नक्सली हिंसा अब भी जारी है। बीते सोमवार को बीजापुर जिले में हुए एक विस्फोट में एक अधिकारी शहीद हो गया और दो जवान घायल हुए। इसी तरह जून महीने में भी ऐसा ही एक हमला हुआ था जिसमें एक जवान शहीद और दो घायल हुए थे।

स्थानीय लोगों का मानना है कि बढ़ते विकास कार्यों और सरकार की संवेदनशील नीतियों से नक्सलियों के सामने अब नया रास्ता खुल रहा है। गाँव के एक बुजुर्ग ने कहा, “हम चाहते हैं कि बंदूक छोड़कर ये लोग फिर से हमारे बीच आएं और अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएं। यही असली जीत होगी।”