रायपुर/भुवनेश्वर, 27 अगस्त 2025।
एयर इंडिया की दिल्ली से रायपुर आ रही फ्लाइट AI-2793 को बुधवार सुबह यात्रियों के तनाव और चिंता के बीच भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया। यह फ्लाइट रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सुबह लगभग 8:30 बजे उतरने वाली थी, लेकिन अचानक बिगड़े मौसम और कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) के कारण विमान को रायपुर में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) रायपुर ने बताया कि रनवे पर विजिबिलिटी सुरक्षित सीमा से नीचे चली गई थी, ऐसे में लैंडिंग करना जोखिमभरा होता। तय प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत भुवनेश्वर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया, जहां मौसम अनुकूल था।
यात्रियों ने बताया कि रायपुर उतरने से कुछ मिनट पहले ही पायलट ने फ्लाइट के डायवर्ट होने की सूचना दी। हालांकि, भुवनेश्वर में सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि भारी बादल और रनवे पर दृश्यता की कमी इसके पीछे की बड़ी वजह रही। ATC अधिकारी ने कहा—
“यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जब दृश्यता सुरक्षित सीमा से नीचे चली जाती है तो डायवर्जन ही एकमात्र विकल्प होता है।”
एयर इंडिया ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों को जल्द से जल्द रायपुर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। मौसम की स्थिति और ऑपरेशनल सुविधा को देखते हुए कुछ यात्रियों को अन्य फ्लाइट से और कुछ को सड़क मार्ग से रायपुर भेजा जा सकता है।
हालांकि यात्रा में देरी और असुविधा हुई, लेकिन यात्रियों ने विमान को सुरक्षित उतारने के फैसले को समझदारी भरा कदम माना।
