दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता: 19 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, 14 खरीददारों पर भी कार्रवाई

दुर्ग, 26 अगस्त 2025। दुर्ग पुलिस ने वाहन चोरी के बढ़ते मामलों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 19 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें 10 एक्टिवा और 9 अन्य दोपहिया वाहन शामिल हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) के मार्गदर्शन में जिलेभर में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। “सशक्त एप” के तहत लावारिस और चोरी गए वाहनों की लगातार जांच की जा रही थी।

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक संदिग्ध हालत में ग्रीन चौक के पास घूम रहे हैं। पकड़े जाने पर पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि पिछले चार महीनों में उन्होंने 19 दोपहिया वाहन चोरी किए। चोरी के वाहनों को ये आरोपी नाबालिग अपराधियों की मदद से बेहद कम दाम पर बेच देते थे।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि 14 खरीददारों ने यह जानते हुए भी कि वाहन चोरी के हैं, बिना नंबर और बिना कागजात के उन्हें खरीद लिया। अब इन सभी खरीददारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी कार्यवाही में दुर्ग पुलिस की विशेष टीम – सउनि. चंद्रशेखर सोनी, प्र. आर. मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक हिमांशु जंघेल, आरक्षक खिलेश कुर्रे, आरक्षक रवि शंकर मरकाम और आरक्षक गजेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।