दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन के दौरान शहर के सभी वार्डों में गरीब व मजबूर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने दुर्ग निगम प्रशासन भी सामने आया है। आज बुधवार को जनप्रतिनिधियों को उनके संबंधित वार्ड में वितरण के लिए भोजन मुहैया कराया गया। इस अवसर पर शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम अधिकारियों से कहा पूरे 60 वार्डो के पार्षदों से उनकी संख्या प्राप्त कर चिन्हित करें और उन तक भोजन पहुॅचाने की व्यवस्था रखें।
साथ ही उन्होनें सभी वार्ड पार्षदों से अनुरोध किया है कि एक ही वार्ड से कई लोग भोजन लेने ना आयें, लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होनें बताया कि निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम के अधिकारी कर्मचारी भोजन वितरण करने कार्यालय में मौजूद हैं। निगम द्वारा आज नयापारा वार्ड, राजीवनगर, किल्लामंदिर वार्ड, गिरधारीनगर, मोहननगर वार्ड, गायत्री मंदिर वार्ड, पोलसायपारा वार्ड, पचरीपारा वार्ड, आजाद वार्ड, कसारीडीह वार्ड, गुरुघासीदास वार्ड, उरला वार्ड सहित कुल 1500 लोगों के लगभग गरीबों के लिए भोजन वितरण किया गया। भोजन वितरण के दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, मनीदप सिंह भाटिया, दीपक साहू, संजय कोहले, पार्षद विजयेंन्द्र भारद्वाज, मनीष साहू,राजकुमार नारायणी, मनीष बघेल, ओमप्रकाश सेन, श्रद्धा सोनी, बृजलाल पटेल, पूर्व पार्षद व समाजसेवी दिलीप बाकलीवाल उपस्थित थे।