मुंबई, 26 अगस्त 2025।
सरकार द्वारा पैसे आधारित ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ड्रीम11 संचालित करने वाली कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने साफ कहा है कि इस संकट की घड़ी में भी कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी।
हर्ष जैन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा – “हम किसी भी तरह की छंटनी में दिलचस्पी नहीं रखते। यहां मौजूद सभी प्रतिभाएं हमारे लिए सुरक्षित हैं। राजस्व का 95% हिस्सा भले ही चला गया हो, लेकिन हम नए प्रोडक्ट्स बनाकर इस मुश्किल से निकलेंगे और यह काम हमारी टीम ही करेगी।”
पेड कॉन्टेस्ट बंद, अब मुफ्त गेम्स
ड्रीम11 ने 22 अगस्त से अपने सभी कैश बेस्ड फैंटेसी स्पोर्ट्स कॉन्टेस्ट बंद कर दिए हैं। अब कंपनी केवल फ्री-टू-प्ले सोशल गेम्स पर ध्यान देगी। चूंकि कंपनी का 95% राजस्व इन्हीं पेड कॉन्टेस्ट से आता था, यह बदलाव उसके लिए बड़ा झटका है।
मजबूत नकदी भंडार और नए अवसर
हर्ष जैन ने बताया कि ड्रीम स्पोर्ट्स के पास पर्याप्त कैश रिज़र्व है, जिससे कंपनी कई वर्षों तक बिना किसी दिक्कत के अपना संचालन और कर्मचारियों का वेतन जारी रख सकती है।
कंपनी के अंतर्गत कई अन्य प्लेटफॉर्म भी सक्रिय हैं—जैसे FanCode (स्पोर्ट्स कंटेंट व कॉमर्स), DreamSetGo (स्पोर्ट्स अनुभव), Dream Game Studios (मोबाइल गेम डेवलपमेंट) और Dream Money (फिनटेक वेंचर)।
भविष्य की दिशा – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पोर्ट्स इकोनॉमी
हर्ष जैन ने कहा कि आगे कंपनी स्पोर्ट्स कंटेंट, कॉमर्स, फैन एंगेजमेंट, एनालिटिक्स, स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस और मर्चेंडाइज जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़ा रोल होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास 500 इंजीनियरों की टीम है, जो इन चुनौतियों को हल कर सकती है।
उन्होंने कहा – “हम भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए नए उत्पाद बनाने के लिए एक बार फिर शुरुआत करेंगे।”
