रायपुर, 26 अगस्त 2025।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जापान प्रवास के दौरान ओसाका में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की भागीदारी को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ सप्ताह का शुभारंभ प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और औद्योगिक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर है। यह आयोजन न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे भारत के लिए लाभकारी रहेगा।”
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आगामी जापान यात्रा पर भी उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत और जापान की मित्रता प्राचीन और गहरी है। प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों देशों के बीच तकनीकी, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग को नई मजबूती देगा।
साय ने विश्वास जताया कि इस सहयोग से जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और साझा समृद्धि का मार्ग खुलेगा। उन्होंने कहा कि ओसाका एक्सपो के जरिए छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, कला, हस्तशिल्प और औद्योगिक प्रगति को वैश्विक पहचान मिलेगी।
प्रदेश सरकार मानती है कि यह आयोजन निवेश आकर्षित करेगा, नए सहयोग के अवसर बढ़ाएगा और ‘विजन 2047’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई दिशा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ सप्ताह हमारी लोकसंस्कृति और प्रगति की झलक है। मुझे विश्वास है कि यह भागीदारी प्रदेश और देश दोनों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी।”
