भिलाई में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का भव्य अभिनंदन, बोले– “कार्यकर्ताओं और मेरे बीच कोई दीवार नहीं”

भिलाई, 25 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव का आज भाजपा जिला संगठन की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।

अभिनंदन समारोह में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने भावुक होते हुए कहा—
“यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि हर उस कार्यकर्ता की भावना का है जिसने दिन-रात मेहनत कर मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। विधायक बनने से लेकर कैबिनेट मंत्री बनने तक की यात्रा आपके आशीर्वाद और जनता के समर्थन से संभव हुई है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि कार्यकर्ताओं और मेरे बीच कोई दीवार नहीं रहेगी। उनके सुख-दुख में मैं हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शिक्षा, ग्राम उद्योग और विधि-विधायी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिली है। यादव ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का संकल्प व्यक्त किया।

नेताओं की शुभकामनाएँ और विश्वास
अभिनंदन समारोह में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा ने कहा— “12 साल बाद दुर्ग को मंत्री मिला है। हमें पूर्ण विश्वास है कि गजेंद्र यादव अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।”
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने इसे पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण बताया और कहा कि यह आने वाले समय में दुर्ग के विकास की नई शुरुआत होगी।
वहीं विधायक ललित चंद्राकर और डोमन लाल कौसेवाडा ने भी गजेंद्र यादव को बधाई देते हुए कहा कि अब दुर्ग जिले की आवाज कैबिनेट में और बुलंद होगी।

कार्यक्रम में मौजूद रहे
मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सुरेंद्र कौशिक, ललित चंद्राकर, डोमन लाल कौसेवाडा, जितेंद्र वर्मा, सरस्वती बंजारे, अलका बाघमार, श्याम शर्मा, मीना वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला भाजपा की ओर से प्रतीक चिन्ह और पुष्पमाला भेंटकर मंत्री गजेंद्र यादव का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री दीपक चोपड़ा ने किया और आभार भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने व्यक्त किया। जिले के विभिन्न मंडलों और मोर्चों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और जनप्रतिनिधि भी समारोह में शामिल हुए।