धमतरी, 25 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ 67 वर्षीय बुजुर्ग आशिक ने शक के चलते अपनी 37 साल छोटी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने महिला पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय महिला का बेटा भी मौजूद था, जो अपनी मां को बचाने की कोशिश में घायल हो गया।
मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है। आरोपी का नाम जगन्नाथ मारकं (67) है, जो हसदा गांव का रहने वाला और पेशे से किसान है। उसकी प्रेमिका पुष्पा मारकंडे (30) से पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि महिला का पति एक साल से जेल में बंद है। इसी दौरान जगन्नाथ का महिला के घर आना-जाना शुरू हुआ और दोनों के बीच संबंध गहरे हो गए।
लेकिन रिश्ते में दरार तब आई जब जगन्नाथ को शक हुआ कि पुष्पा का किसी और से भी संबंध है। इसी शक ने उसे खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। उसने मौका पाकर चाकू से पुष्पा की पीठ और पेट पर कई वार कर दिए।
घटना के दौरान महिला का बेटा चीख-चिल्लाते हुए मां को बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में मगरलोड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्पा को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
