दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने और आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए किए गए इंतजामों का आज एसएसपी ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को समझाइश भी दी। उन्होंने अधिकारियों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एसएसपी अजय यादव स्वयं व्यवस्था बनाने सड़क पर उतर पड़े। उन्होंने लोगों को समझाइश भी दी और साथ ही साथ नियम तोड़ने वालों के ऊपर कार्यवाही भी की गई। उन्होंने लोगों को समझाइश के साथ चेतावनी दी कि नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सब्जी बाजार, मेडिकल दुकान, राशन दुकान आदि जगहों पर जाने वाले व्यक्ति सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर ही उक्त वस्तुओं को क्रय करने के लिए निकले। केवल एक व्यक्ति ही इन दुकानों में जाएं अन्यथा कानून की अवज्ञा पर आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जावेगी।