होशियारपुर, पंजाब, 23 अगस्त 2025 —
मंडियाला गांव के पास गुरुवार देर रात एक लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) टैंकर में धमाका हुआ, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हुए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा होशियारपुर–जालंधर हाईवे पर तब हुआ जब एक मिनी-ट्रक टैंकर से टकरा गया, जिससे टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 15 दुकानें और चार घर पूरी तरह जल गए।
घायलों को तुरंत होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल मरीजों को बड़े मेडिकल संस्थानों में स्थानांतरित किया गया। अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए, जबकि वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें सिविल सर्जन भी शामिल थे, चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी के लिए मौजूद रहे।
दासुया, फगवाड़ा और जालंधर की अग्निशमन टीमों ने भी आग बुझाने में स्थानीय अधिकारियों की मदद की। हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को स्थिति पर नजर रखने के लिए भेजा गया।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने डिपो अधिकारियों को गैस रिसाव की जांच करने के निर्देश दिए और लोगों से दुर्घटना स्थल से दूर रहने तथा अधिकारियों का सहयोग करने का अनुरोध किया।
काबिनेट मंत्री डॉ. रवीजोत सिंह ने घटनास्थल पर जाकर कहा, “स्थिति शब्दों से परे है। यह एक अत्यंत दुखद घटना है। जहां कहीं भी लोग फंसे होने का संदेह है, उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायल बड़ी संख्या में अस्पताल में लाए गए हैं।”
स्थानीय निवासी ने विस्फोट की तुलना बम से की। उन्होंने कहा, “जैसे ही टैंकर पलटा, ऐसा लगा मानो बम फटा हो। गैस रिसाव के साथ ही आग फैल गई और पूरा गांव आग की लपटों में घिर गया। मेरे परिवार के छह सदस्य भी आग में फंस गए।”
