भिलाई, 23 अगस्त 2025 —
श्याम नगर, थाना छावनी क्षेत्र में आपसी रंजिश ने एक और जान ले ली। 21 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे सोनू राव (मृतक) पर उसके ही मोहल्ले में चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते आरोपी सुधाकर महुरे और उसका बेटा धना, दोनों ने मिलकर सोनू राव से विवाद किया। इसी दौरान आरोपी सुधाकर ने अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से सोनू के पेट पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पत्नी मीना राव (उम्र 50 वर्ष) ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 447/2025 धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू की।
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुधाकर महुरे और उसके पुत्र धना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वरुण देवता, सउनि विनय कुमार रजक, उमेश गंगराले, आरक्षक नितिन सिंह और विकास सिंह की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू और महुरे परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।
