दुर्ग, 22 अगस्त 2025: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज दुर्ग जिले के नया बस स्टैंड पहुंचे और स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करके की।
इस अवसर पर श्री साव ने कोका-कोला और पेप्सी जैसी विदेशी पेय सामग्रियों को प्रतीकात्मक रूप से नाली में बहाकर विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक पहचान को जागृत करने का माध्यम है। उन्होंने जोर देकर कहा, “स्वदेशी केवल उत्पादों का चयन नहीं, बल्कि हमारी आत्मा से जुड़ा विषय है। हम हजारों वर्षों से दुनिया को शिक्षा, आयुर्वेद, विज्ञान और संस्कृति देते आए हैं। यही हमारे संस्कार हैं।”
उप मुख्यमंत्री ने ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के विचार की महत्ता बताते हुए कहा कि आज भी दुनिया को यदि कोई देश अपना परिवार मानता है, तो वह केवल भारत है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत की शक्ति और सामर्थ्य का प्रमाण है। श्री साव ने जापान के उदाहरण के माध्यम से कहा कि यदि वहां के नागरिक आत्मसम्मान के साथ खड़े हो सकते हैं, तो भारत भी स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकता है।
उन्होंने विशेष रूप से दीपावली पर स्थानीय कुम्हारों द्वारा बनाए गए दीयों और गणेश की मूर्तियों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पाद न केवल हमारी संस्कृति को जीवित रखेंगे, बल्कि कलाकारों और उनके परिवारों का भरण-पोषण भी करेंगे।

उप मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन की भूमिका को याद किया और कहा, “स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज भी यही भावना देश को सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बना सकती है। तन स्वदेशी, मन स्वदेशी, संस्कार स्वदेशी।”
कार्यक्रम में विधायक श्री ललित चंद्राकर, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, श्री जितेन्द्र वर्मा, श्री सुरेन्द्र कौशिक सहित स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबन के संयोजक श्री जगदीप पटेल व श्री दिनेश पटेल और स्थानीय व्यापारीगण, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
