बिलासपुर के तखतपुर अस्पताल में बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई महिला की डिलीवरी

बिलासपुर, 22 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार रात अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण एक गर्भवती महिला की डिलीवरी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करवाई गई।

घटना तब और गंभीर हो गई जब प्रसव के दौरान टांके लगाने पड़े। अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देने पर ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने वार्ड के बाहर खड़े एक व्यक्ति से उसका फोन मांगा और टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए। इस दौरान वार्ड में मोमबत्तियां भी जलाई गईं। पूरी प्रक्रिया का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

मानवता की मिसाल बनी नर्स की सूझबूझ
बेलसरी निवासी ज्योति को रविवार देर रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजन तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। दर्द बढ़ने पर उन्हें तुरंत ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। तभी अस्पताल की बिजली चली गई और पूरा वार्ड अंधेरे में डूब गया। ऐसे में नर्स ने हिम्मत नहीं हारी और मोबाइल टॉर्च व मोमबत्तियों की मदद से डिलीवरी पूरी की।
नतीजा यह हुआ कि न सिर्फ महिला बल्कि नवजात भी सुरक्षित रहे। परिजनों ने राहत की सांस ली और नर्स की समझदारी की सराहना की।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
हालांकि इस घटना ने छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में बैकअप बिजली व्यवस्था तक का अभाव होना मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अस्पतालों में बिजली बैकअप और आपातकालीन सुविधाएँ दुरुस्त करने की मांग उठाई है।