नई दिल्ली, 21 अगस्त 2025।
भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन ज़ाकिर खान ने न्यूयॉर्क के विश्वविख्यात मैडिसन स्क्वायर गार्डन में इतिहास रच दिया। वे पहले भारतीय बन गए जिन्होंने यहां पूरी तरह हिंदी में शो किया। इस शो को देखने के लिए 15 हज़ार से अधिक दर्शक पहुँचे और अंत में ज़ाकिर खान को स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
इंदौर में जन्मे ज़ाकिर ने इंस्टाग्राम पर इस ऐतिहासिक पल को साझा करते हुए लिखा—
“हमने इतिहास रच दिया!!!! न्यूयॉर्क सिटी के दिल में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में, 15 हज़ार से ज़्यादा लोग एक हिंदी बोलने वाले लड़के को सुनने आए।”
उन्होंने खासतौर पर कॉमेडियन हसन मिन्हाज और तनमय भट्ट का आभार जताया। हसन मिन्हाज ने मंच से उन्हें बुलाया और सोशल मीडिया पर लिखा—
“ये कॉमेडी की दुनिया के लिए ऐतिहासिक रात थी। ज़ाकिर भाई ने जिस तरह कहानी और कविता को कॉमेडी से जोड़ा है, उसने इस कला को एक नए मुकाम पर पहुँचा दिया है।”
शो के दौरान कई बेमिसाल लम्हें देखने को मिले—
- जब हॉल तालियों और ठहाकों से गूंज उठा।
- जब ज़ाकिर ने हिंदी में अपने किस्सों और शेरो-शायरी से दिल जीता।
- और जब दर्शकों ने खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया।
कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने भी मंच से उन्हें बुलाकर गले लगाया और कहा—
“ये कॉमेडी की दुनिया के लिए ऐतिहासिक रात थी। ज़ाकिर भाई जिस तरह कहानी और कविता को जोड़ते हैं, वह अनोखा है। मेरे माता-पिता उन्हें मुझसे ज़्यादा पसंद करते हैं, और मैं इसमें खुश हूँ।”
तनमय भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें “भाई” कहकर सराहा और उनके संघर्ष के सफर को याद किया।
ज़ाकिर खान का यह शो सिर्फ एक कॉमेडी नाइट नहीं, बल्कि भारतीय भाषा और संस्कृति का वैश्विक मंच पर सम्मान भी था।
