भिलाई में स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात संचालिकाएँ गिरफ्तार

भिलाई, 21 अगस्त 2025।
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने गुरुवार को सूर्या मॉल स्थित सात स्पा सेंटरों पर दबिश देकर नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी संचालिकाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इन स्पा सेंटरों में बार-बार समझाइश देने और नगर निगम के गुमास्ता लाइसेंस के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद अवैध गतिविधियों को रोकने की बजाय इन्हें जारी रखा गया।

इससे पहले भी सूर्या मॉल जुनवानी स्थित एक स्पा एंड सैलून में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी और उस समय भी मालिकों को चेतावनी दी गई थी कि यदि वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद जब हालात नहीं बदले तो पुलिस ने अब सातों स्पा सेंटरों के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई की।

गिरफ्तार की गई सभी संचालिकाओं को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इन स्पा सेंटरो की गतिविधियों पर संदेह जताया जा रहा था। कई बार शिकायतें भी हुई थीं, लेकिन अब जाकर पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगे भी यदि किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अवैध गतिविधियाँ पाई जाती हैं तो उसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।