दुर्ग, 19 अगस्त 2025।
खरीफ फसलों की सटीक जानकारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शासन की पहल पर डिजिटल क्रॉप सर्वे पूरे जिले में तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर अभिजीत सिंह खुद खेतों तक पहुंचे और सर्वे की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने दुर्ग तहसील के ग्राम नगपुरा और बोरी तहसील के ग्राम नवागांव में चल रहे सर्वे कार्य का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सर्वेयरों से सीधे बातचीत की और किसानों से भी जानकारी लेकर कार्य की गुणवत्ता को परखा।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से किसानों की फसल का वास्तविक आंकड़ा उपलब्ध होगा, जिससे बीमा, अनुदान और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक समय पर पहुंच सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सर्वे की रिपोर्ट पूरी तरह सटीक व अद्यतन होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग हरवंश सिंह मिरी, धमधा सोनल डेविड, तहसीलदार दुर्ग प्रफुल्ल गुप्ता, तहसीलदार बोरी तारसिंह खरे, अतिरिक्त तहसीलदार हुलेश्वर खुटे, संबंधित राजस्व निरीक्षक, ग्राम कोटवार, कृषकगण एवं सर्वेयर मौजूद रहे।
ग्राम नवागांव के एक किसान ने कहा – “पहले हमारी फसलों की जानकारी समय पर दर्ज नहीं होती थी, लेकिन अब डिजिटल सर्वे से उम्मीद है कि हमें योजनाओं का लाभ जल्दी और सही तरीके से मिलेगा।”
