महापौर शशि सिन्हा ने किया विभागीय समीक्षा, कहा – “बच्चों को पौष्टिक आहार मिलना सबसे पहली प्राथमिकता”

रिसाली, 19 अगस्त 2025।
नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार और गर्म भोजन नियमित रूप से मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में महापौर परिषद की विभागीय सदस्य रंजिता बेनुआ और स्वास्थ्य विभाग प्रभारी संजू नेताम भी उपस्थित रहीं। महापौर ने कहा कि बच्चों का स्वस्थ और पोषित रहना नगर निगम की जिम्मेदारी है और इस पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महापौर ने विभागीय कर्मचारियों से आंगनबाड़ी केंद्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मांगी और निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी केंद्रों में बच्चों की संख्या और सुविधाओं का विस्तृत आंकड़ा तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। साथ ही उन्होंने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की।

महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी अधिकारी शैलेष साव को महापौर ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि अगली बैठक में सभी तथ्यात्मक जानकारी और आंकड़ों के साथ उपस्थित हों।

महापौर शशि सिन्हा ने कहा – “बच्चों का स्वस्थ भविष्य ही समाज की असली पूंजी है। यदि उन्हें आंगनबाड़ी में सही आहार और पोषण मिलेगा तो उनका संपूर्ण विकास सुनिश्चित होगा।”