मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर में अत्याधुनिक ओ-एआरएम विथ एआई नेविगेशन मशीन का किया शुभारंभ

रायपुर, 19 अगस्त 2025।
राजधानी रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में आज स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई तकनीकी उपलब्धि जुड़ गई। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने यहां स्पाइन चिकित्सा के लिए देश की अत्याधुनिक ओ-एआरएम विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेविगेशन मशीन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केवल 20 महीनों में गांव से लेकर शहरों तक स्वास्थ्य क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को लगातार राष्ट्रीय स्तर के गुणवत्ता प्रमाणपत्र प्राप्त हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ और अंबिकापुर में 100-100 बिस्तरों वाले नए अस्पतालों की स्थापना हेतु अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ एमओयू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य आम जनता को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से आज हर गरीब और किसान 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा पा रहा है। पहले ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अपनी जमीन तक बेचनी पड़ती थी, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड के जरिए बड़े से बड़े अस्पतालों में निःशुल्क इलाज संभव है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री नारायणा हॉस्पिटल को इस नई तकनीक की स्थापना के लिए बधाई दी और कहा कि इससे न केवल छत्तीसगढ़ के मरीजों को बल्कि आसपास के राज्यों से आने वाले मरीजों को भी बेहतर इलाज मिलेगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी टीम को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री किरण देव, श्री मोती लाल साहू, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुब्बीर मुखर्जी, हॉस्पिटल समूह के चेयरमैन डॉ. सुनील खेमका सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।