भिलाई में बुलेट स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

भिलाई, 19 अगस्त 2025।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी हरे रंग की बुलेट (CG-07 CQ-7820) पर महिला साथी को पेट्रोल टंकी पर बैठाकर सड़कों पर तेज़ रफ़्तार से स्टंट करता नज़र आ रहा है। महिला साथी का चेहरा उसकी ओर था और दोनों का यह अंदाज़ आसपास आने-जाने वाले लोगों की जान को जोखिम में डाल रहा था।

वीडियो सामने आते ही लोगों में नाराज़गी फैल गई और इसे पुलिस तक पहुँचाया गया। थाना भिलाई नगर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 433/25 दर्ज किया गया है।

उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129 और 194(D) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल चालक और उसके साथी के लिए खतरनाक हैं बल्कि आम नागरिकों की जान को भी संकट में डालती हैं। इसलिए इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही पर रोक लगाना बेहद ज़रूरी है। क्योंकि सड़क पर किसी एक की लापरवाही कई निर्दोष जिंदगियों को खतरे में डाल सकती है।