“प्रधानमंत्री का होमवर्क पूरा किया सर” – अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने साझा किए अंतरिक्ष अनुभव

नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025।
भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री और एयरफोर्स ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के अनुभव साझा किए।

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए उनसे पूछा – “मैंने जो होमवर्क दिया था, उसका क्या हुआ?” इस पर शुक्ला ने विनम्रता से जवाब दिया – “बहुत अच्छी प्रगति हुई है सर। मिशन सफल रहा और हम सुरक्षित लौट आए हैं। लेकिन यह अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है।”

शुक्ला ने याद करते हुए कहा कि जब पीएम मोदी ने उनसे “होमवर्क” करने की बात कही थी, तो उनके सहयोगियों ने मजाक में चिढ़ाया – “अब तुम्हें प्रधानमंत्री ने होमवर्क दिया है।” लेकिन उन्होंने पूरे मन से वह कार्य पूरा किया।

20 दिन के इस अंतरिक्ष मिशन में से 18 दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर बिताए। वहां उन्होंने सूक्ष्मजीव, माइक्रोएल्गी, टार्डिग्रेड्स और भारतीय आहार के बीजों पर प्रयोग किए। खासकर मूंग और मेथी के अंकुरण ने वैज्ञानिकों का ध्यान खींचा।

शुक्ला ने बताया – “मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि वहां के लोग मूंग और मेथी जैसे सरल बीजों को नहीं जानते थे। सिर्फ पानी और एक छोटी प्लेट से 8 दिनों में यह अंकुरित हो गए। यह भारत का छोटा-सा रहस्य है, जो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए पोषण का बड़ा सहारा बन सकता है।”

पृथ्वी पर लौटने के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि शरीर को सामान्य गुरुत्वाकर्षण में ढलने में वक्त लगता है। “वापस आने पर मैं ठीक से चल नहीं पा रहा था, लोगों को सहारा देना पड़ा। ISS पहुंचने पर भी यही स्थिति हुई थी।”

शुक्ला ने कहा कि उनके मिशन के बाद लोग उनसे मिलने को उत्साहित रहते हैं। वे गर्व से बताते हैं कि भारत अब वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति के रूप में तेजी से उभर रहा है।