राज्यपाल रमेन डेका को सहकार भारती ने दिया राष्ट्रीय अधिवेशन का न्यौता

रायपुर, 19 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका से राजभवन में सहकार भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासचिव श्री कनीराम ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को आगामी 23 एवं 24 अगस्त 2025 को रायपुर में आयोजित होने वाले सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।

बैठक के दौरान संस्था के सदस्य श्री सुरेंद्र पाटनी, श्री पुरूषोत्तम देवांगन, श्री अजय अग्रवाल और श्री सौरभ शर्मा भी उपस्थित रहे।

मानवीय स्पर्श
इस अवसर पर संगठन पदाधिकारियों ने राज्यपाल को अधिवेशन की तैयारियों और कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। अधिवेशन में देशभर से बुनकर समुदाय के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों के शामिल होने की संभावना है। संस्था का उद्देश्य है कि पारंपरिक बुनकरी कला और रोजगार को प्रोत्साहन मिले तथा युवाओं को भी इससे जोड़ा जाए।

राज्यपाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बुनकरी न केवल आजीविका का साधन है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा भी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह संभवतः अधिवेशन में शामिल होंगे और बुनकरों के मुद्दों पर सार्थक चर्चा में भाग लेंगे।