नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025।
भारतीय रेलवे की भीड़भाड़ और अव्यवस्था का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जोधपुर से रेवाड़ी जाने वाली यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए लोग बेकाबू होकर दरवाजों, खिड़कियों और यहां तक कि पटरियों तक पर चढ़ते दिखाई दिए।
इस अफरातफरी के बीच रेलवे के लाउडस्पीकर से लगातार सुरक्षा की चेतावनी दी जाती रही, लेकिन यात्रियों ने मानो आवाज़ सुनी ही नहीं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तक अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह डिब्बे में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
वीडियो को लेकर नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। कुछ लोगों ने यात्रियों को ‘सिविक सेंस’ की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया, तो कुछ ने मजबूरी और महंगाई का हवाला दिया।
एक यूज़र ने लिखा, “ये तस्वीर हमारे देश की हकीकत है। जनरल क्लास के डिब्बे में जो पहले चढ़ेगा वही सीट पाएगा। लंबी दूरी के लिए लोगों को खड़े होकर सफर करने से बचना होता है, इसलिए वे धक्का-मुक्की करते हैं।”
दूसरे ने तंज किया, “हमारे देश में ‘पहले आओ पहले पाओ’ को लोग ‘पहले धक्का दो, पहले पाओ’ समझते हैं।”
जबकि एक अन्य ने इसे सीधे-सीधे जनसंख्या विस्फोट की कीमत बताया।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि बढ़ती भीड़ और सीटों की कमी के कारण आम यात्रियों की मजबूरी अक्सर ऐसी खतरनाक तस्वीरों के रूप में सामने आती है। यह समस्या सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि यात्रियों की गरिमा और सुविधाजनक यात्रा के अधिकार से भी जुड़ी है।
