बॉलीवुड गाना गाने पर तहसीलदार निलंबित, विदाई समारोह का वीडियो हुआ वायरल

लातूर, 18 अगस्त 2025।
महाराष्ट्र में एक तहसीलदार को अपने विदाई समारोह के दौरान ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर बॉलीवुड गीत गाने की वजह से निलंबित कर दिया गया है। यह घटना उमरी (नांदेड) में पदस्थ रहे तहसीलदार प्रशांत थोरात की है, जिनका हाल ही में रेनापुर (लातूर) में तबादला हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक, 8 अगस्त को उमरी तहसील कार्यालय में थोरात के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने स्टाफ के बीच अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना (1981) का मशहूर गीत “यारा तेरी यारी को” गाया। उनके साथ मौजूद कर्मचारी तालियां बजाकर सुर में सुर मिला रहे थे। मंच पर लगे बोर्ड पर ‘तालुका मजिस्ट्रेट’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा था।

इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने सरकारी अधिकारी की इस हरकत को गैर-व्यवसायिक और प्रशासन की छवि धूमिल करने वाला बताया। विवाद बढ़ने पर नांदेड कलेक्टर ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी।

रिपोर्ट के आधार पर छत्रपति संभाजीनगर स्थित राजस्व संभागीय आयुक्त जीतेन्द्र पापलकर ने शनिवार को आदेश जारी कर थोरात को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उनका आचरण महाराष्ट्र सिविल सर्विस (कंडक्ट) रूल्स, 1979 का उल्लंघन माना गया है।