चॉकलेट के बहाने मामा ने मासूम पर किया जानलेवा हमला, मरने का नाटक कर बची बच्चे की जान

बिलासपुर, 18 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा गांव में 13 साल के मासूम सूर्यांश पर उसके ही रिश्ते के मामा ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक आरोपी अमित बरगाह ने मासूम को चॉकलेट देने का झांसा देकर सुनसान खेत की ओर बुलाया। वहां पहुंचते ही उसने बच्चे का गला रेतने की कोशिश की और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी कलाई की नस, उंगलियां, पीठ और कमर छलनी कर डालीं।

खून से लथपथ हालत में भी मासूम सूर्यांश ने अद्भुत साहस दिखाया। उसने मरने का नाटक किया और इसी बहाने आरोपी वहां से भाग गया। इसी समझदारी की वजह से उसकी जान बच पाई।

एसएसपी रजनेश सिंह ने खुलासा किया कि वारदात के पीछे मासूम की बहन और आरोपी के बीच अवैध संबंध का राज छिपाना वजह था। दरअसल, आरोपी ने युवती के साथ झगड़ा किया था, जिसे सूर्यांश ने देख लिया था। आरोपी को डर था कि यह राज बाहर आ जाएगा, इसलिए उसने मासूम को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

फिलहाल गंभीर रूप से घायल मासूम सिम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी है।

यह घटना न सिर्फ हैरान करती है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि रिश्तों की आड़ में छिपा ऐसा दरिंदगी भरा चेहरा समाज के लिए कितना खतरनाक है।