बस्तर में बारिश का कहर: आधा दर्जन से ज्यादा मकान गिरे, विधायक लखेश्वर बघेल पहुंचे गांव

जगदलपुर, 18 अगस्त 2025।
बस्तर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। कई गांवों में मकान ढह गए हैं और कई घरों की छत आंधी-बारिश में उड़ गई है। ग्रामीण अपने घरों के खंडहर में खड़े होकर बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बस्तर विधानसभा क्षेत्र के सिदावंड और डुरकाठोंगा गांव में आधा दर्जन से अधिक मकान धराशायी हो गए। इनमें दैमन बघेल, दासरथी बघेल, शंकर बघेल, दिनेश भारती, लखमू और सोमारी मनु के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

जैसे ही इसकी जानकारी विधायक लखेश्वर बघेल को मिली, वे खुद बारिश के बीच गांव पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से तत्काल राहत राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि नुकसान का सटीक आकलन कर रिपोर्ट तैयार करें, ताकि प्रभावित ग्रामीणों को समय पर मुआवजा दिया जा सके।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से न सिर्फ उनके घर टूट रहे हैं, बल्कि खेतों में लगी फसल भी खतरे में है। ऐसे में लोगों की चिंता दोगुनी हो गई है। कई परिवार फिलहाल रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घरों में शरण लिए हुए हैं।

गौरतलब है कि बस्तर क्षेत्र में बने चक्रवातीय तंत्र की वजह से तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।