कोरोना से जंग, छत्तीसगढ़ मेहर समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 61 हजार रुपये का सहयोग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस से पीड़ितों के इलाज बचाव व इससे उत्पन्न महामारी गरीबी भुखमरी व आर्थिक रूप से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ मेहर समाज भी सामने आया है। समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 61 हजार रुपये की  सहयोग राशि चेक के माध्यम से प्रदान की।

समाज प्रमुख खिलावन बघेल ने बताया कि मेहर समाज राज्य के आर्थिक व सामाजिक विपदा में हमेशा की तरह इस बार भी सेवा भावना प्रकट कर सहयोग प्रदान कर रहा है। प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश मेहर ने बताया छत्तीसगढ़ मेहर समाज के कोषालय में जमा राशि नहीं होने के कारण लोगों से सहयोग के लिए अपील की गई। जिसके बाद लोगों ने स्वेच्छा से रकम जमा किया। महासचिव परदेशी राम लहरी ने समाज के सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि राज्य के हर समस्या व आपदा में हमारा समाज हमेशा आगे रहेगा।
प्रदेश युवा अध्यक्ष तुलसी दौड़िया ने बताया मुख्यमंत्री राहत कोष में इतवारी राम लहरी, ललित कुमार रावत, डॉ सी आर रात्रे, नरेश बघेल, वासुदेव कोठारी, सतीश राकेश, शिवा लहरी, जितेन्द्र बघेल, सरोजनी रात्रे, मधु नीलम जोशी, अशोक तुरकाने, तीजराम लहरी, भागवत शिवारे, रामचन्द्र आडिल, नीरज पप्पू बघेल, सुरेश डांडे, महेश लहरे, राज रावते, ब्रजेश तुरकाने, सविता तुरकाने, कामदेव लहरी, सुधा रात्रे, भुनेश्वर डहरवाल, राजेश दौड़िया, सुरेश डांडेकर, हेमन्त लाहौर, अतुलदीप पठारे, सोनू पठारी, छबी राम डांडे, पद्मा लहरी, रामरतन डांडे, जनकराम लहरी, हितेश मंडाई ने अपना सहयोग राशि प्रदान की है।

You cannot copy content of this page