बीजापुर। 18 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला सोमवार को फिर एक दर्दनाक घटना का गवाह बना। जिले के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी धमाके में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। इस घटना में तीन अन्य जवान घायल हुए हैं, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही घायल जवानों को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें आगे के इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा—
“राज्य सरकार शहीद जवान और घायलों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और किसी भी समय नक्सलियों से फिर मुठभेड़ की स्थिति बन सकती है।”
बीते कुछ दिनों से बस्तर अंचल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ें हो रही हैं। महज चार दिन पहले, 14 अगस्त को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में सुरक्षा बलों ने दो कुख्यात नक्सली कमांडरों को ढेर किया था। इनमें विजय रेड्डी, जिस पर 90 लाख का इनाम था, और लोकेश सालामे, जिस पर 26 लाख का इनाम घोषित था, शामिल थे। दोनों नक्सलियों की मौत को सुरक्षा एजेंसियों ने नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका माना है।
शहीद जवान दिनेश नाग की शहादत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बस्तर की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और नक्सलियों की बारूदी सुरंग रणनीति के बीच हमारे सुरक्षा बल कितनी कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी दिनेश नाग को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने गांव और प्रदेश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
