लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, परिवहन, भण्डारण एवं इनके सुचारू वितरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यालय जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन देवेन्द्र नगर रायपुर में खाद्य और परिवहन विभाग का संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0771-2882113 है। यह कंट्रोल रूम 25 मार्च से शुरू हो गया है, जो आगामी आदेश पर्यन्त क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम से संचालन के लिए तीन अलग-अलग पालियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

You cannot copy content of this page