नई दिल्ली, 16 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को बड़ा तोहफ़ा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार’ लागू करने जा रही है, जिससे देशभर में कर (टैक्स) का बोझ कम होगा और आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा – “इस दिवाली मैं देशवासियों को डबल दिवाली दूंगा। एक दिवाली दीपों की रोशनी की होगी और दूसरी आपकी जेब हल्की करने की।”
📌 क्या होगा सस्ता?
जानकारी के मुताबिक, जीएसटी सुधारों के बाद कई रोज़मर्रा की ज़रूरतें और घरेलू सामान सस्ते हो जाएंगे। इसमें किराना सामान, दवाइयाँ, टेलीविज़न, वॉशिंग मशीन, कृषि उपकरण, साइकिल, बीमा सेवाएं और शिक्षा सेवाएं शामिल हैं। इससे सीधा असर घरों और किसानों पर पड़ेगा और बाज़ार में खपत भी बढ़ेगी।
📌 नए जीएसटी स्लैब
- अब सिर्फ 3 जीएसटी स्लैब होंगे — 5%, 18% और 40%
- 12% वाले अधिकतर सामान 5% स्लैब में आ जाएंगे
- 28% वाले लगभग सभी सामान 18% स्लैब में आ जाएंगे
- ‘पाप वस्तुएं’ (Sin Goods) जैसे सिगरेट, तंबाकू और बीयर पर 40% जीएसटी लागू होगा
📌 12% से 5% स्लैब में आने वाले प्रमुख सामान
कंडेंस्ड मिल्क, सूखे मेवे, फ्रोज़न सब्ज़ियां, पास्ता, जाम, नमकीन (भुजिया आदि), टूथ पाउडर, फीडिंग बोतल, कारपेट, छतरी, साइकिल, बर्तन, फर्नीचर, पेंसिल, जूट/कॉटन के बैग और ₹1,000 तक की चप्पल-जूते अब और सस्ते मिलेंगे।
📌 आगे की प्रक्रिया
केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को जीएसटी दर तर्कसंगतीकरण (Rationalisation) पर मंत्रियों के समूह को भेज दिया है। यह समूह अपनी सिफारिशें जीएसटी काउंसिल के सामने रखेगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करती हैं। काउंसिल को इस प्रस्ताव को स्वीकार करने, संशोधित करने या खारिज करने का अधिकार है।
